Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीय मूल की अमरीकी फाइनेंसर रोहिना भंडारी की शार्क के हमले में मौत – Sabguru News
Home World Europe/America भारतीय मूल की अमरीकी फाइनेंसर रोहिना भंडारी की शार्क के हमले में मौत

भारतीय मूल की अमरीकी फाइनेंसर रोहिना भंडारी की शार्क के हमले में मौत

0
भारतीय मूल की अमरीकी फाइनेंसर रोहिना भंडारी की शार्क के हमले में मौत
Indian origin wall street executive Rohina Bhandari killed in shark attack while scuba diving
Indian origin wall street executive Rohina Bhandari killed in shark attack while scuba diving
Indian origin wall street executive Rohina Bhandari killed in shark attack while scuba diving

वाशिंगटन। भारतीय मूल की एक अमेरिकी फाइनेंसर की प्रशांत महासागर में कोस्टारिका द्वीप के पास स्कूबा डाइविंग करते समय एक शार्क के हमले में मौत हो गई।

न्यूयॉर्क सिटी की वाल स्ट्रीट निजी इक्विटी प्रबंधक रोहिना भंडारी (49) बीते सप्ताह शार्क के हमले से अपने दोनों पैरों में घातक चोट से पीड़ित थीं। वह कोकोस द्वीप के पास एक समूह के साथ डाइविंग कर री थी। यह एक राष्ट्रीय पार्क है जो करीब कोस्टारिका की मुख्यभूमि से तीन सौ किलोमीटर दूर है।

वह डब्ल्यूएल रॉस एंड कंपनी एलएल की वरिष्ठ निदेशक थीं। यह कंपनी अमरीका के वाणिज्यिक सचिव विलबर रॉस द्वारा स्थापित की गई थी। वह अक्सर न्यूयॉर्क सिटी चैरिटी के कार्यक्रमों में भाग लेती थीं।

कोस्टारिका के अखबार ला नासिओन के अनुसार गाइड ने देखा कि उनके समूह के नीचे शार्क आ रही है और उन्होंने उसे डराकर दूर भगाने की कोशिश की। लेकिन, जैसे वे सतह पर आए, शार्क भंडारी की तरफ गई और उनके पैरों को फाड़ दिया। गाइड को भी पैरों में चोट आईं।