Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शुक्रवार को आमने-सामने होंगे प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ - Sabguru News
Home World Asia News शुक्रवार को आमने-सामने होंगे प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ

शुक्रवार को आमने-सामने होंगे प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ

0
शुक्रवार को आमने-सामने होंगे प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ
indian Prime Minister Narendra Modi and pakistani leader nawaz Sharif will be face to face on Friday
indian Prime Minister Narendra Modi and pakistani leader nawaz Sharif will be face to face on Friday
indian Prime Minister Narendra Modi and pakistani leader nawaz Sharif will be face to face on Friday

उफा(रूस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शुक्रवार को यहां ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठकों से इतर मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) से अलग हटकर शुक्रवार सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर उफा में द्विपक्षीय बैठक होगी। मोदी और शरीफ पिछली बार नवंबर में नेपाल की राजधानी काठमांडू में दक्षेस सम्मेलन में मिले थे, लेकिन उनके बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत में शरीफ को फोन किया था और शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्हें बधाई दी थी। इस बातचीत के दौरान मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को जेलों में बंद पाकिस्तानी मछुआरों को रमजान के मौके पर रिहा करने के भारत के फैसले से भी अवगत कराया था।

इस फोन को पाकिस्तान से संपर्क करने की एक कोशिश के रूप में देखा गया था क्योंकि उससे पहले दोनों देशों के नेता बांग्लादेश में मोदी की पाकिस्तान के संबंध में तीखी टिप्पणी और म्यांमार में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद तल्खी बढ़ गई थी।

इस बीच इस्लामाबाद में पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने कहा कि मोदी-शरीफ की बैठक में द्विपक्षीय महत्व के मामलों पर बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत ने एक बैठक का प्रस्ताव रखा है और पाकिस्तान ने इसका सकारात्मक उत्तर दिया है।