Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब नए कलेवर में नजर आएंगे ट्रेनों के कोच – Sabguru News
Home Business अब नए कलेवर में नजर आएंगे ट्रेनों के कोच

अब नए कलेवर में नजर आएंगे ट्रेनों के कोच

0
अब नए कलेवर में नजर आएंगे ट्रेनों के कोच
indian railway plans to rope in NID for improving designs of coaches
indian railway plans to rope in NID for improving designs of coaches
indian railway plans to rope in NID for improving designs of coaches

लखनऊ। इंडियन रेलवे के कायाकल्प का मिशन शुरू हो गया है। ट्रेन के कोच न केवल नए कलेवर में नजर आएंगे, बल्कि सीट, प्लेटफॉर्म, वॉशरूम आदि भी नए डिजाइन में नजर आएंगे।

डिजाइनिंग का यह कार्य अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) करेगा। रेलवे ने इस कार्य के लिए एनआईडी के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत एनआईडी रेलवे के कोच, वॉशरूम, पैंट्रीकार, शेड और प्लैटफॉर्म आदि को डिजाइन करेगा।

एक अधिकारी ने रेलवे के एनआईडी से समझौते के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु के हवाले से बताया कि रेलवे के पास कोच, वॉशरूम आदि के लिए पहले से डिजाइन हैं, लेकिन अब रेलवे चाहता है कि इन सभी सेवाओं के लिए डिजाइन और बेहतर हो, ताकि यात्रियों को संतुष्टि मिले।

उन्होंने कहा कि समझौते के तहत रेलवे एनआईडी को 10 करोड़ रुपए देगा। इस रकम से एनआईडी परिसर में ही रेलवे के लिए डिजाइन सेंटर बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एनआईडी ट्रेनों में ऊपर की बर्थ के लिए सीढिय़ां भी डिजाइन करेगा। यही नहीं, स्टेशनों पर रोशनी के लिए भी वह खंभों को डिजाइन करेगा।

रेल अधिकारी ने कहा कि रेलवे को अभी बड़ी संख्या में नए कोच की जरूरत है। उन्होंने बताया कि एनआईडी से समझौता 10 साल के लिए हुआ है।