Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेलवे शुरू करेगी 'टिकट पहले बुक करें, पैसे बाद में चुकाएं' सेवा - Sabguru News
Home Breaking रेलवे शुरू करेगी ‘टिकट पहले बुक करें, पैसे बाद में चुकाएं’ सेवा

रेलवे शुरू करेगी ‘टिकट पहले बुक करें, पैसे बाद में चुकाएं’ सेवा

0
रेलवे शुरू करेगी ‘टिकट पहले बुक करें, पैसे बाद में चुकाएं’ सेवा
indian Railways to launch 'buy now, pay later' feature for tickets
indian Railways to launch 'buy now, pay later' feature for tickets
indian Railways to launch ‘buy now, pay later’ feature for tickets

नई दिल्ली। भारतीय रेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें’ सेवा शुरू करने जा रही है। आईआरसीटीसी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) लि. के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट खरीदने और उसके भुगतान बाद में करने में सक्षम होंगे।

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने बताया कि आईआरसीटीसी ने मुंबई की कंपनी ईपेलेटर के साथ भागीदारी में यह नई सेवा शुरू की है।

बिजनस संबंधी खबरों के लिए यहां क्लीक करें
अब घर बैठे 2 घंटे में मंगाएं सिमकार्ड, डाटा कार्ड
घर खरीदारों के लिए सीएलएसएस कैल्कुलेटर लांच

दत्ता ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से यात्री यात्रा के पांच दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं, जिस पर उन्हें 3.5 फीसदी सेवा शुल्क चुकाना होगा, जिसका भुगतान अगले 14 दिनों में किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह विकल्प केवल ई-टिकटों पर ही उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ग्राहक का सिबिल स्कोर देखकर क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है, उसी प्रक्रिया का यहां भी इस्तेमाल किया जाएगा।

आईआरसीटीसी के अधिकारी ने कहा कि जो लोग इस सेवा का विकल्प चुनना चाहते हैं। उन्हें अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर देना होगा।