बेंगलुरू। भारतीय सॉफ्टवेयर बाजार साल 2018 के अंत तक 11 फीसदी की वृद्धि (साल-दर-साल) के साथ 5.1 अरब डॉलर के आंकड़े को छू लेगा। मार्केट रिसर्च फर्म IDC ने सोमवार को यह बातें कही।
आईडीसी इंडिया के एसोसिएट रिसर्च मैनेजर (सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाएं) संदीप कुमार शर्मा ने एक बयान में कहा कि सहयोगी और ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) एप्लिकेशन 2017 में शीर्ष तीन सबसे तेजी से बढ़ते सॉफ्टवेयर श्रेणियों में थे, जिसे मुख्य रूप से क्लाउड मॉडल से अपनाया गया (सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस)।
‘एशिया-पैशिफिक सेमीन्युअल सॉफ्टवेयर ट्रैकर 1एच 2017’ रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय सॉफ्टवेयर बाजार एशिया-प्रशांत क्षेत्र में जापान को छोड़कर (एपीइजे) सबसे तेजी से बढ़ते और गतिशील बाजारों में से एक है।
VIDEO: ऐसी सेल्फी देख़ कर कोई भी होजाएगा हैरान
बयान में कहा गया कि डिजिटल बदलाव के पहलों से पिछले 12 महीनों में सॉफ्टवेयर बाजार तेजी से बढ़ा है और 2018 में इसमें भारतीय उद्योगों द्वारा निवेश जारी रखने की संभावना है।
VIDEO: ये सुनकर आप होजाएंगे हैरान बंद हो जाएंगे दो हजार रुपये के नोट
आईडीसी ने आगे अनुमान लगाया है कि भारत के आईटी सॉफ्टवेयर बाजार की सालाना चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) 2016 से 2021 की अवधि में 13.8 फीसदी रहने की उम्मीद है और यह साल 2021 के अंत तक 7.7 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE