नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग की आयोजक संस्था फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) टूर्नामेंट के लिए नई टीमों की नीलामी में जीतने वालों की घोषणा सोमवार को करने जा रहा है। नीलामी जीतने वाली टीमों को लीग के 2017-18 सत्र में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
एक स्वतंत्र समिति ने निविदा प्रक्रिया जारी की थी जो 12 मई को शुरू की गई थी। इसके माध्यम से समिति ने पारदर्शी प्रक्रिया के तहत टीम के लिए आ गए आवेदनों की समीक्षा की थी।
बोली में 10 बड़े शहरों अहमदबाद, बेंगुलरू, कटक, दुर्गापुर, हैदराबाद, जमेशदपुर, कोलकाता, रांची, सिलिगुड़ी, तिरूवंनतपुरम ने अपने आवेदन भेजे थे।
आईटीबी द्वारा जारी अंतिम सीमा और प्रक्रिया में पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए समिति ने बोली में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मई तक बढ़ा दी थी।
कोलकाता के दो दिग्गज क्लबों मोहन बागान और ईस्ट बंगाल ने शनिवार को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के साथ बैठक की थी।
इस बैठक का में आई-लीग और आईएसएल के एक साथ कराने को लेकर चर्चा हुई थी। हाल ही में इन दोनों लीगों के विलय के साथ नई आईएसएल लीग कराने की चर्चा थी जिसमें मोहन बागान और ईस्ट बंगाल को शामिल किया जा सकता है।
लेकिन दोनों क्लब आईएसएल में शामिल होने की 15 करोड़ की फ्रेंचाइजी फीस में रियायत चाहते हैं।