इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने भारतीय चैनलों को दिखाने वाली पाकिस्तानी मीडिया को कड़ी चेतावनी दी हैI साथ ही देश के सभी टीवी ऑपरेटरों को भारतीय चैनलों का प्रदर्शन बंद करने के निर्देश जारी कर दिए है । सरकार ने घोषणा की है कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर पाक मीडिया को कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
पाकिस्तानी सरकार के सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) ने एक अधिसूचना जारी करके पाकिस्तानी मीडिया को भारतीय डीटीएच सेवा के उपयोग पर कड़ी फटकार लगाई है।
अधिसूचना में कहा गया है कि देश की आम जनता के लिए पाकिस्तानी मीडिया द्वारा भारत की डीटीएच सेवाओं के लिए सदस्यता लेना पेमरा अध्यादेश-2002 सहित अन्य संबंधित कानूनों का उल्लंघन है। देश के कुछ टीवी ऑपरेटर लगातार गैर कानूनी ढंग से भारत के डीटीएच सेवा को उपयोग कर रहे है। इनमें भारत में सेवा दे रही रिलांयस, डिश टीवी, टाटा स्काई, सन, बिग, वीडियोकॉन जैसे प्रमुख डीटीएच सेवा प्रदाता शामिल है।
अधिसूचना में कहा गया है कि इस तरह से भारतीय डीटीएच सेवा का उपयोग पेमरा कानून-2002 सहित देश के अन्य कानूनों का उल्लंघन है। इसके जरिए पाकिस्तानी टीवी ऑपरेटर गैर कानूनी ढ़ग से देश में अवैध धन का हस्तांतरण कर रहे है। जिससे देश में हिंसा का माहौल बना हुआ है और बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान उठाना भी पड़ रहा है। अधिसूचना में सभी टीवी ऑपरेटर को गैर कानूनी तरीके से भारतीय डीटीएच सेवा नही लेने संबंधित निर्देश दिए गए हैं।
अधिसूचना में कहा गया है कि अधिसूचना का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द होने से लेकर जुर्माने तक की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल पाकिस्तान सरकार के इन निर्देशों को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में प्रतिक्रिया होनी शुरू हो गयी है और सरकार की इस कार्रवाई को मीडिया पर अघोषित अंकुश के रूप में देखा जा रहा है।