सिर्फ इंडियन फिल्में ही नहीं, बल्कि इंडियन टीवी भी अब ग्लोबल हो रहा है। पहले जहां सिर्फ इंडियन फिल्में आॅस्कर के लिए नॉमिनेटेड होती थी, वहीं अब इंडियन टीवी सीरियल्स भी विदेशी आॅडियंस को खूब लुभा रहें है।
असल में हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलास हुआ है कि हमारे पड़ौसी देश चाइना में टीवी सीरियल्स ‘महाभारत’, ‘देवो के देव महादेव’ और ‘नागिन’ बहुत हिट है। इतना ही नहीं चाइनिज दर्शक के शोज के एक्टर्स भी बहुत प्रभावित है और उन सभी को बहुत प्यार भी करते है। वहां दर्शक इन सभी शोज का जमकर मजा ले रहें है।
चाइनिज दर्शकों के लिए खास हिन्दी सीरियल्स का ट्रांसलेशन ग्रुप बनाया गया है, जो इन शोज को सरल चाइनिज भाषा में परिभाषित करता है। हालांकि कि चाइना में ऐसे बहुत से ग्रुप है जो विदेशी भाषा को चाइनीज में ट्रांसलेट करते है,जैसे कि यूएस, साउथ कोरिया, यूके और जापान के तमाम ड्रामाज को चाइनिज में परिभाषित किया जा रहा है। लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा क्रेज इंडियन शोज का ही है।
यह भी पढ़ें :-