Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
indian vice captain Harmanpreet kaur joins big bash club sydney thunder
Home Breaking विदेशी लीग से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं हरमनप्रीत

विदेशी लीग से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं हरमनप्रीत

0
विदेशी लीग से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं हरमनप्रीत
indian vice captain Harmanpreet joins big bash club sydney thunder
Harmanpreet kaur
indian vice captain Harmanpreet joins big bash club sydney thunder

सिडनी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर किसी भी विदेशी लीग से जुड़ने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

हरमनप्रीत ने आस्ट्रेलिया में खेली जानी वाली महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर्स के साथ 2016-17 सत्र के लिए करार कर लिया है।

थंडर्स के महाप्रबंधक निक कमिंस ने बताया कि हम हरमनप्रीत जैसी प्रतिभा को अपने साथ जोड़ने से खुश हैं। वह हमारी सूची में शीर्ष पर थीं। हमे इस बात से खुश हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें आस्ट्रेलिया में खेलने की अनुमति दे दी।

उन्होंने कहा कि सिडनी थंडर्स को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बदलाव लाने पर गर्व है। क्लब के लिए पहली भारतीय खिलाड़ी से करार करना काफी गर्व की बात है।

भारतीय उप-कप्तान को आस्ट्रेलियाई लीग की तीन टीमों से प्रस्ताव मिला था, लेकिन थंडर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की।

हरमनप्रीत ने एक बयान में कहा है कि यह शानदार अहसास है। डब्ल्यूबीबीएल महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अच्छा मंच है। देश की तरफ से बीबीएल क्लब से करार करने वाली पहली खिलाड़ी बनना मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ पल है।

उन्होंने कहा कि मैं ऐसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलना चाहती थी जहां मैं अपनी प्रतिभा दिखा सकूं। इसलिए मैं सिडनी थंडर्स के लिए खेलना चाहती थी। मेरा लक्ष्य मेरी टीम को खिताब दिलाना होगा।