मानहेम। अमरीकी दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम को मंगलवार को हुए मैच में मेजबान टीम ने 3-2 से हरा दिया।
अमरीका की तरफ से कैथलीन शार्के ने छठवें मिनट, कैटी बाम ने 31वें मिनट में और केलसे कोलोजेजचिक ने 48वें मिनट में गोल किए। भारत के लिए प्रीति दुबे ने 33वें मिनट में और दीपिका ने 38वें मिनट में गोल किए।
अमरीका ने पहले क्वार्टर में ही कैथलीन के गोल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली थी। पहले क्वार्टर में भारत की वंदना कटारिया ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट के अंदर नहीं पहुंच सका।
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने वापसी की और अमरीका की रक्षापंक्ति को भेदना शुरू किया। टीम ने जल्द ही सुगठित हॉकी खेलना शुरू किया और मेजबान खिलाड़ियों को गेंद से दूर रखा। हालांकि, मेहमान बराबरी करने में असफल रहे।
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच अच्छी जंग देखी गई। भारत की कोशिश बराबरी करने की थी, लेकिन कैटी ने मेजबान के लिए दूसरा गोल कर भारत को परेशानी में डाल दिया।
अमरीका को पेनाल्टी कॉर्नर मिला था जिसे कैटी ने गोल में बदल दिया। दो मिनट बाद भारत ने आक्रमण किया और प्रीति ने भारत के लिए पहला गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया।
पांच मिनट बाद भारत ने फिर अपना दम दिखाया और दीपिका ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। मैच के अंतिम क्वार्टर में अमरीका ने एक और गोल कर जीत हासिल की। भारतीय टीम का अमरीका से अगला मैच 21 जुलाई को होगा।