Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीय महिला टीम अंडर-15 में नेपाल से भिड़ने को तैयार – Sabguru News
Home Sports Football भारतीय महिला टीम अंडर-15 में नेपाल से भिड़ने को तैयार

भारतीय महिला टीम अंडर-15 में नेपाल से भिड़ने को तैयार

0
भारतीय महिला टीम अंडर-15 में नेपाल से भिड़ने को तैयार
भारतीय महिला टीम अंडर-15 में नेपाल से भिड़ने को तैयार
Indian women team ready to face Nepal in Under-15
Indian women team ready to face Nepal in Under-15

नई दिल्ली : सैफ अंडर-15 वुमेन्स चैम्पियनशिप के पहले मैच में भूटान को 3-0 से मात देने के बाद भारत की अंडर-15 महिला टीम नेपाल से भिड़ंत के लिए तैयार है। टीम के मुख्य कोच मेयमोल रॉकी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। भारत और नेपाल की भिड़ंत ढाका में मंगलवार को होगी।

कोच रॉकी ने अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) को दिए बयान में कहा, “भूटान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद महिला खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और भी मजबूत हो गया है और अब वह दूसरे मैच में नेपाल से भिड़ंत के लिए तैयार हैं।”

samsung s7 vs iphone बुलेट टैस्ट

रॉकी ने कहा, “अंडर-15 महिला टीम ने अपने पहले मैच में भूटान को दोयम साबित किया था। यह अच्छी शुरुआत थी, लेकिन दूसरे हाफ में टीम गोल नहीं कर पाई थी और हमें इसमें सुधार करना होगा। मैं टीम की खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं।”

ऐसी फिल्में जो बनने के बाद भी रिलीज़ ही नहीं हुई जाने इस वीडियो में

नेपाल को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 0-6 से हार का सामना करना पड़ा था।

HOT NEWS UPDATE: अमिताभ ने घुमा ली निगाहें इस अभिनेत्री की ड्रेस को देख़ कर

इस बारे में कोच रॉकी ने कहा, “हर टीम बुरे दिन से गुजरती है और मेरा यह मानना है कि फुटबाल में कुछ भी हो सकता है। मुझे पता है कि वह बहुत बुरी तरह से हारे हैं, लेकिन हम नेपाल को हल्के में नहीं ले सकते।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News