नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। शनिवार को हुए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को 2-1 से मात दी।
इससे पहले 30 अक्टूबर को भारत की पुरुष टीम ने भी फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी। मैच की शुरुआत से ही भारत ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया।
मैच के पहले क्वॉर्टर के अंत में पेनाल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाते हुए दीप ग्रेस एक्का ने भारत का खाता खोला। इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर के खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी 1-0 की बढ़त को बरकरार रखा।
तीसरे क्वॉर्टर के अंत में चीन ने मैच में वापसी की और भारत के साथ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर कर दिया। चीनी खिलाड़ी चोंग ने मैच के 44वें मिनट में शानदार फील्ड गोल की मदद से चीन को बराबरी दिलाई।
मैच के आखिरी क्वॉर्टर में दीपिका ने गोलकर भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त के साथ ही जीत भी दिला दी। इससे पहले चीन के साथ फाइनल लीग मैच में भारत को 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी।