मुंबई। फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर का मानना है कि भारतीय लोग फैशन के मामले में काफी आगे बढ़ चुके हैं। वो कहती हैें कि यहां के लोग अब नए ट्रेंड्स के साथ प्रयोग करने को भी तैयार हैं।
कोचर का कहना है कि भारत फैशन के मामले में काफी आगे बढ़ चुका है। यहां के लोग अब नए ट्रेंड्स को स्वीकार कर रहे हैं और इसके साथ प्रयोग करने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
अब यहां की दुल्हन शादी में सिर्फ लाल रंग के कपड़े ही नहीं पहन रही बल्कि डिजिटल प्रिंट और दूसरे तरह के कपड़े पहनने में भी दिलचस्पी दिखा रही हैं। ये सभी चीजें इस बात की ओर इशारा करती हैें कि भारत फैशन के मामले में काफी आगे बढ़ चुका है।
कोचर न्यूयॉर्क फैशन वीक में आठ सितंबर सेे कलेक्शन को दिखाएंगी। इनके संग्रह का नाम ‘ अ टेल ऑफ टू ट्रवेल्स’ है। कोचर का यह कलेक्शन उनकी भारत यात्रा से प्रभावित है।
कोचर के मुताबिक उनका संग्रह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कैंपेन के बंजारा वाले हिस्से से प्रभावित है। उनका कहना है कि उन्होंने भारत के विभिन्न हिस्सों के कलाकारों के साथ काम किया है।