नई दिल्ली। भारत के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को उनके 42वें जन्मदिन पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने बधाई दी है।
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने लक्ष्मण की कलाइयों की तारीफ अपने ही अंदाज में की। उन्होंने ट्वीट किया कि अगर लक्ष्मण अगर शोले में होते तो ठाकुर उनसे कहता यह कलाई मुझे दे दे लक्ष्मण।
सचिन तेंदुलकर ने लक्ष्मण को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी तारीफ में लिखा, ‘एक शानदार टीम मैन, एक महान इनसान, जो हमेशा भारत के लिए कुछ खास करना चाहता था। हैपी बर्थडे लच्छी।’
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी लक्ष्मण की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक ऐसा इनसान जो हमेशा खुश रहता है और दूसरों को भी खुश रखता है।’
दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लक्ष्मण को सर्वश्रेष्ठ इंसान और रब दा बंदा कहकर जन्मदिन की बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी लक्ष्मण को बधाई दी।
आईसीसी ने भी वीवीएस को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘लक्ष्मण ने अपने करियर में कुल 8781 टेस्ट रन बनाए और उसमें से 2434 रन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए जिनसें दो डबल सेंचुरी भी शामिल थीं।’
हैपी बर्थडे वीवीएस लक्ष्मण। आईसीसी के अलावा बीसीसीआई ने भी अपने दिग्गज बल्लेबाज को जन्मदिन की बधाई दी। बता दें कि लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैचों में 8781 रन बनाए।