Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत-इजराइल का संबंध 800 वर्ष पुराना : पीएम मोदी - Sabguru News
Home Breaking भारत-इजराइल का संबंध 800 वर्ष पुराना : पीएम मोदी

भारत-इजराइल का संबंध 800 वर्ष पुराना : पीएम मोदी

0
भारत-इजराइल का संबंध 800 वर्ष पुराना : पीएम मोदी
India's 800 year old connection with Israel : PM Modi
India's 800 year old connection with Israel : PM Modi
India’s 800 year old connection with Israel : PM Modi

जेरुसलम। तीन दिन के इजराइल दौरे पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरे के अपने आखिरी संबोधन में बुधवार को भारत और इजराइल के बीच संबंधों की गहनता जिक्र किया और कहा कि दोनों देशों के संबंध 800 साल पुराने हैं।

इजराइल में रह रहे अनिवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री के इजराइल का दौरा न करने का जिक्र भी किया।

मोदी ने कहा कि सलाम! 70 वर्षो में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री का आना, ये अपने आप में एक खुशी का भी अवसर है और कुछ सवालिया निशान भी है। यह मानवीय स्वभाव है कि जब आप किसी करीबी व्यक्ति से बहुत दिन बाद मिलते हैं तो पहला वाक्य होता है, बहुत दिन बाद मिले। यह पहला वाक्य ही एक प्रकार से स्वीकारोक्ति भी होती है। हालचाल पूछने के साथ यह भी स्वीकार कर लेता है कि बहुत दिन बाद मिले।

इजराइल भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
इजराइल में मोदी का जोरदार स्वागत, नेतन्याहू का हिंदी में अभिवादन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाकई बहुत दिन बाद मिले! दिन भी कहना ठीक नहीं होगा, सच यह है कि मिलने में कई साल लग गए, 10-20-50 नहीं 70 साल लग गए। भारत की स्वतंत्रता के 70 साल बाद भारत का प्रधानमंत्री आज इजराइल की धरती पर आप सब से आशीर्वाद ले रहा है।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आतिथ्य सत्कार की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि आज यहां इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू, मेरे दोस्त भी उपस्थित हैं। यहां आने के बाद जिस तरह वह मेरे साथ रहे, मुझे जैसा सम्मान दिया है, वह सभी भारतीयों का सम्मान है।

मोदी ने कहा कि हम दोनों में एक विशेष समानता यह भी है कि हम दोनों ही अपने-अपने देशों की स्वतंत्रता के बाद पैदा हुए हैं। नेतन्याहू की एक रुचि जो दिल को छू जाने वाली है, वह है भारतीय भोजन के प्रति उनका प्यार।

मोदी ने कहा कि कूटनीतिक संबंधों के सिर्फ 25 साल ही हुए हों, लेकिन सच्चाई यह है कि दोनों देश कई सौ वर्षो से एकदूसरे से जुड़े हुए हैं। महान सूफी संत बाबा फरीद ने सालों तक इजराइल में एक गुफा में रहकर लंबी साधना की। वह जगह आज एक तरह से तीर्थ स्थल में परिवर्तित हो चुका है। यह स्थल दोनों देशों के 800 वर्षो के संबंध का प्रतीक है।

भारत और इजराइल के बीच प्राचीन संबंधों और सांस्कृतिक समानता के संदर्भ देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों का यह साथ भरोसे और मित्रता का भी है। हमारे त्योहारों में भी एक अदभुत समानता है। भारत में होली मनती है तो यहां परिम मनाया जाता है। भारत में दिवाली मनाते हैं तो यहां अनुगा मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी है कि कल यहूदी ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन हो रहा है। मैं इजराइल के लोगों को इस खेल की बधाई देता हूं। भारत ने भी यहूदी ओलम्पिक खेल के लिए अपनी टीम भेजी है और भारतीय खिलाड़ी भी यहां मौजूद हैं। मेरी उन्हें बहुत शुभकामनाएं।

मोदी ने कहा कि इजराइल की वीर भूमि कई वीर सपूतों तथा उनके बलिदान से सिंचित है। मैं इजराइल की शौर्यता को प्रणाम करता हूं। उनका यह शौर्य इजराइल के विकास का आधार रहा है।