संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमे कहा गया है कि भारत में नोटबंदी का अल्पावधि में उपभोक्ता खर्च पर ‘उल्लेखनीय प्रभाव’ देखने को मिलेगा लेकिन देश की अर्थव्यवस्था 7.6 या फिर 7.7 फीसदी विकास दर की ओर लौट आएगी।
जारी संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं (WESP) 2017 की रिपोर्ट में उम्मीद जतायी गयी है कि मजबूत निजी उपभोग के कारण वित्त वर्ष 2017 में भारत की वृद्धि दर 7.7 फीसदी और वर्ष 2018 में 7.6 फीसदी की रहेगी। रिपोर्ट में हालांकि देश की आर्थिक प्रगति में नोटबंदी के प्रभाव पर गौर नहीं किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक मामलों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस रिपोर्ट को नोटबंदी की घोषणा के कुछ दिन बाद 11 नवंबर को ही अंतिम रूप दे दिया गया था, इसलिए आर्थिक प्रगति पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को रेखांकित करने के लिए पूर्वानुमान में संशोधन नहीं किया गया है।