Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीय नौवहन उपग्रह 'IRNSS-1H' का प्रक्षेपण विफल - Sabguru News
Home Tamilnadu Chennai भारतीय नौवहन उपग्रह ‘IRNSS-1H’ का प्रक्षेपण विफल

भारतीय नौवहन उपग्रह ‘IRNSS-1H’ का प्रक्षेपण विफल

0
भारतीय नौवहन उपग्रह ‘IRNSS-1H’ का प्रक्षेपण विफल
Indias first private sector built navigation satellite IRNSS-1H fails after launch : ISRO
Indias first private sector built navigation satellite IRNSS-1H fails after launch : ISRO
Indias first private sector built navigation satellite IRNSS-1H fails after launch : ISRO

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन द्वारा गुरुवार को भारत के आठवें नौवहन उपग्रह ‘IRNSS-1H’ का प्रक्षेपण असफल रहा। इसरो के चेयरमैन एएस किरन कुमार ने बताया कि अभियान असफल रहा है।

उन्होंने कहा कि रॉकेट का हीट शील्ड अलग नहीं हो सका। उपग्रह हीट शील्ड के अंदर ही रह गई। उपग्रह ने पृथ्वी से 507 किलोमीटर ऊपर कक्षा में प्रवेश कर लिया था।

इसरो ने गुरुवार को अपराह्न 7.0 बजे भारतीय नौवहन उपग्रह प्रणाली ‘एनएवीआईसी’ के तहत 1,425 किलोग्राम भार वाले इस उपग्रह को पीएसएलवी श्रेणी के एक्सएल संस्करण वाले रॉकेट से लांच किया था।

IRNSS-1H भारतीय नौवहन उपग्रह प्रणाली के एक उपग्रह के स्थानापन्न के तौर पर लांच किया गया था। भारतीय उपग्रह प्रणाली एनएवीआईसी को साधारण शब्दों में भारत की जीपीएस प्रणाली कह सकते हैं।

गुरुवार को अपराह्न 7.0 बजे 44.4 मीटर लंबे और 321 किलोग्राम का चार चरणों वाले पीएसएलवी-एक्सएल रॉकेट ने श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण स्थल के दूसरे लांच पैड से उड़ान भरी।