जोधपुर/नई दिल्ली। रेलवे के जोधपुर वर्कशॉप में देश की पहली सोलर ट्रेन बनकर तैयार हो गई है, जिसका परीक्षण इस माह के अंत तक हो जाएगा।
जोधपुर रेलवे के अधिकारी गोपाल शर्मा ने इस खबर की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के उपयोग की पहल की है।
इस महीने के अंत तक ट्रेन का परीक्षण हो जाएगा, जिसे पैसेंजर ट्रेन के तौर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह किस रूट पर चलेगी इसका फैसला ट्रेन का परीक्षण होने के बाद ही किया जाएगा।
देश की पहली सोलर ट्रेन में लाइट-पंखे सौर ऊर्जा से चलेंगे। इसके एक कोच में 12 सौर पैनल हैं जो कोच की छत पर लगाए गए हैं।
एक कोच में लगे 12 पैनल 300 वॉट बिजली पैदा करेंगे। अगर एक ट्रेन में 20 कोच लगे हों तो वह साल में 90 हजार लीटर डीजल बचाएंगे। इससे भारतीय रेलवे की माली हालत में भी सुधार होगा।