Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
India's foreign exchange reserves rises
Home Business भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा

0
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा
India's foreign exchange reserves rises
India's foreign exchange reserves rises
India’s foreign exchange reserves rises

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.407 अरब डॉलर बढक़र 363.351 अरब डॉलर हो गया।

इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.228 अरब डॉलर घटकर 361.943 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.404 अरब डॉलर बढक़र 338.897 अरब डॉलर की हो गई।

डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं। स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.576 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 14 लाख डॉलर बढक़र 1.485 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 23 लाख डॉलर बढक़र 2.391 अरब डॉलर हो गया।