नई दिल्ली। बेंगलुरू में शुक्रवार को भारत के पहले स्वदेशी बेसिक प्रशिक्षण विमान ‘हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40’ (एचटीटी-40) ने उड़ान भरी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी इस ऐतिहासिक मौके के गवाह बने।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित किये गए एचटीटी-40 विमान ने सुबह एचएएल हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इस विमान को सेना के तीनों अंगों के सभी फ्लाइंग कैडेट को पहले चरण का प्रशिक्षण देने के मकसद से विकसित किया गया है।
काफी विलंब के बाद 31 मई को एचटीटी-40 ने पहली उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना 70 एचटीटी-40 विमानों का विनिर्माण करा सकती है।