आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
सबगुरु न्यूज़: भारत के मानचित्र से लगा सूदूरतम बिंदु। तीन ओर समुद्र के संगम स्थल पर बसा यह नगर अपने सांस्कृतिक, धार्मिक वातावरण के लिए जाना जाता है।(VIDEO: सुष्मिता सेन ने किया प्यार का इजहार हार्दिक पंड्या से) कन्याकुमारी, तमिलनाडु राज्य का एक शहर जो कि भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
कन्याकुमारी का ऐतिहासिक महत्व:
चोल, पंड्या, चेर जैसे महान शासकों द्वारा शासित कन्याकुमारी पौराणिक कथा समेटे हुए है। (VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस की अचानक ली गई कुछ ऐसी तस्वीर)असुर वारासुरण को भगवन शिव से आशीर्वाद प्राप्त था कि वह कुवारी कन्या के अलावा किसी के हाथों मारा नहीं जायेगा। राजा भरत को 8 पुत्री एवं 1 पुत्र था। भरत ने अपना पूरा साम्राज्य अपनी संतानों में बाँट दिया।
उनकी एक कुवारी बेटी को दक्षिण का साम्राज्य मिला।(VIDEO: शेर ने इंसान को पिंजरे में खींच कर ली जान) कुमारी शक्ति का अवतार थी और उन्हें शिव से विवाह करने की इच्छा थी। शिव, कुमारी की पूजा से प्रसन्न होकर विवाह के लिए राज़ी हो गये किन्तु देवता चाहते थे कि वारासुरण का कुमारी के हाथ वध हो जाये।
अतः शिव और कुमारी का विवाह न हो पाया और वानासुरण को जब कुमारी की सुन्दरता के बारे में पता चला तो उसने उसके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा किन्तु कुमारी ने एक शर्त रखी (VIDEO: साउथ एक्टर रवि तेजा के भाई की सड़क हादसे में हुई मौत) कि अगर वानासुरण उसे युद्ध में हरा देगा तो वह उससे विवाह कर लेगी किन्तु युद्ध में वानासुरण मारा गया, और तब से यह स्थान कन्याकुमारी कहलाने लगा। मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें यहाँ की रेत रंग बिरंगी है जिसका कारण शिव और कुमारी के विवाह संबंधी सामग्री का रेत में बदल जाना है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE