Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वेस्टइंडीज दौरा : कोहली कप्तान, शदुर्ल ठाकुर नया चेहरा - Sabguru News
Home Breaking वेस्टइंडीज दौरा : कोहली कप्तान, शदुर्ल ठाकुर नया चेहरा

वेस्टइंडीज दौरा : कोहली कप्तान, शदुर्ल ठाकुर नया चेहरा

0
वेस्टइंडीज दौरा : कोहली कप्तान, शदुर्ल ठाकुर नया चेहरा
india's tour of West Indies 2016 : shardul thakur new face in 17 member squad
india's tour of West Indies 2016 : shardul thakur new face in 17 member squad
india’s tour of West Indies 2016 : shardul thakur new face in 17 member squad

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) में जबरदस्त रन कूट रहे विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे।

विराट कोहली ने अपने बाएं हाथ के पंजे में लगी चोट के कारण 11 जून से शुरू होने वाले जिम्बाब्वे दौरे से अपना नाम वापस ले लिया ताकि वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी चोट से उबर जाए।

तेज गेंदबाज शदुर्ल ठाकुर को उनके घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए पहली बार भारत की राष्ट्रीय टेस्ट टीम में जगह दी गई। बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के राष्टीय चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल की अगुवाई में सोमवार को चयन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।

बीसीसीआई के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे जबकि अजिंक्य रहाणे टीम के उप-कप्तान होंगे। रणजी टूर्नामेंट और अन्य घरेलू टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले शर्दुल ठाकुर को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई।

इस दौरे पर फुल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शर्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार होंगे जबकि हरफनमौला की भूमिका में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और स्टुअर्ट बिन्नी रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में हुई पिछली टेस्ट श्रृंखला के बाद मोहम्मद शमी टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। भारतीय टीम का दौरा जुलाई से अगस्त तक चलेगा, जहां टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलेगी।

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी।