नई दिल्ली। घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो को एयरबस द्वारा लगातार दूसरी बार वैश्विक ‘सर्वश्रेष्ठ परिचालन उत्कृष्टता’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इस पुरस्कार की होड़ में एयरबस का ए320 विमान इस्तेमाल करने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति के 46 एयरलाइंस शामिल थे, जिन्हें पीछे छोड़कर इंडिगो ने यह पुरस्कार जीता।
इंडिगो के अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने इस बारे में बताया कि सर्वश्रेष्ठ परिचालन उत्कृष्टता पुरस्कार एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इसमें विमान के प्रभावी इस्तेमाल के अलावा फ्लाइट साइकिल, फ्लाइट ऑवर्स और फ्लाइट में देरी जैसी पहलुओं को ध्यान में रखकर विजेता का चयन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि हमने लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार प्राप्त किया है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। तथ्य यह है कि यह कोई जूरी द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार नहीं है। बल्कि यह परिचालन आंकड़ों के आधार पर दिया जाता है, जो हमारे हजारों सहयोगियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।