Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
indirect tax revenue grows 24% in april-jan, direct tax up 10.8%
Home Business 10 महीने में 5.82 लाख करोड़ रुपए आयकर जमा

10 महीने में 5.82 लाख करोड़ रुपए आयकर जमा

0
10 महीने में 5.82 लाख करोड़ रुपए आयकर जमा

tax collaction

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 को पूरा होने में अभी भी दो महीने बाकी है, लेकिन सरकार आयकर के रुप में 5.82 लाख करोड़ रुपए जमा कर चुकी है।

इतना ही नहीं इस वित्त वर्ष के लिए जो आयकर संग्रहण अनुमान लगाया गया था, उसका 69 फीसदी आयकर अभी तक जमा हो चुका है।

शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने बताया कि जनवरी, 2017 तक कॉर्पोरेट आयकर संग्रहण में 11.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं व्यक्तिगत आयकर संग्रहण में 21 फीसदी की बढ़त हासिल हुई।

इसी तरह अप्रेल, 2016 से जनवरी, 2017 की समयावधि में 1.41 लाख करोड़ रुपए टैक्स रिफंड के रुप में जारी किए गए, जो पिछले वित्त वर्ष की समान समयावधि के मुकाबले 41 फीसदी ज्यादा है।