नई दिल्ली। भारत और नेपाल के बीच आपसी संबंधों को बेहतर करने के इरादे से भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा ने कहा कि दोनों देशों के बीच कोई ज्यादा बड़ा मतभेद नहीं था, बल्कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को यहां नेपाली दूतावास में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका भारत दौरा पूरी तरह से दोनों देशों के बीच हुई गलतफहमियों को दूर करने के लिए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई वार्ता के बाद अब दोनों देशों के बीच संबंध ठीक हो गए हैं और भविष्य में भी अच्छे रहेंगे। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को नेपाल आने का निमंत्रण भी दिया।
अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री ओली के साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कमल थापा, वित्त मंत्री विष्णु पौडयाल, उर्जा मंत्री तोप बहादुर रायमजी और गह मंत्री शक्ति बसनेट भी छह दिवसीय भारत दौरे पर आए हुए हैं।