जकार्ता। इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत के पर्वतीय क्षेत्र में दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए त्रिगना हवाई सेवा के यात्री विमान में सवार सभी 54 लोगों के शव मिल गए हैं। साथ ही, तलाशी एवं बचाव दल ने विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है।
परिवहन मंत्रालय के अधिकारी जूलियस अरिवदा बैराटा ने कहा कि स्थानीय समयानुसार एक बजकर 40 मिनट पर त्रिगना हवाई सेवा के विमान का ब्लैक बॉक्स मिला। इससे पहले राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव एजेंसी ने आशंका जताई कि एटीआर-42-300 विमान नदी में गिरने से पहले बिनटैंग पर्वतीय जिले में किसी पहाड़ी से टकराया होगा।
एजेंसी के अभियान निदेशक मेजर जनरल हेरोनिमस गुरु ने संवाददाताओं से कहा कि विमान में सवार सभी 54 लोग इंडोनेशिया के नागरिक थे जिनके शव बरामद कर लिए गए है।
उन्होंने कहा कि आशंका है कि विमान पहाड़ी से टकराकर नदी में गिरा था। उन्होंने कहा कि इस विमान में 44 वयस्क, पांच बच्चे और शिशु तथा चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। यह विमान दूरवर्ती गांवों के लिए चार लाख 70 हजार डॉलर की सहायता राशि भी ले जा रहा था।
जानकारी हो कि त्रिगना हवाई सेवा कंपनी को सुरक्षा एवं नियामक चिंताओं के कारण वर्ष 2007 से यूरोपीय संघ ने प्रतिबंधित कंपनी की सूची में शामिल किया है। वर्ष 1991 में विमानन सेवा शुरु करने से लेकर अब तक त्रिगना हवाई सेवा के विमानों के साथ 14 गंभीर घटनाएं हो चुकी है।
विमानन क्षेत्र में इंडोनेशिया का रिकार्ड खराब रहा है। गत दिसंबर में एयर एशिया का विमान जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार सभी 162 लोगों की मौत हो गई थी। जून में सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 100 से ज्यादा की मौत हो गई थी।