जकार्ता। इंडोनेशिया के एक मानवाधिकार संगठन ने आरोप लगाया है कि पुलिस में शामिल होने की इच्छुक युवतियों का वर्जिनिटी टेस्ट (कौमार्य परीक्षण) कराया जा रहा है।
यहां इस साल सात हजार महिलाओं को पुलिस में शामिल होने के बाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है और शर्मनाक यह है कि इन सभी प्रशिक्षाणर्थियों को भर्ती से पूर्व इस अमानवीय परीक्षण से गुजरना पड़ा।
ह्यूमन राइट्स वॉच की इस रिपोर्ट की पुष्टि इंडोनेशियाई पुलिस की वेबसाइट भी करती है। हालांकि पुलिस प्रवक्ता कहते हैं कि इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि यह सामान्य चिकित्सीय परीक्षण से ज्यादा कुछ नहीं है।