Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अस्पताल में आग, रेस्क्यू टीम ने फंसे मरीजों को बाहर निकाला - Sabguru News
Home India City News अस्पताल में आग, रेस्क्यू टीम ने फंसे मरीजों को बाहर निकाला

अस्पताल में आग, रेस्क्यू टीम ने फंसे मरीजों को बाहर निकाला

0
अस्पताल में आग, रेस्क्यू टीम ने फंसे मरीजों को बाहर निकाला
indoor : fire broke in bhatia Hospital, patients rescued
indoor : fire broke in bhatia Hospital, patients rescued
indoor : fire broke in bhatia Hospital, patients rescued

इंदौर। एरोड्रम रोड स्थित बाठियां हास्पिटल में बुधवार को अलसुबह अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया और अस्पताल का एक हिस्सा आग की चपेट में आ गया।

उधर, आग लगने के कारण अस्पताल के वार्डों में धुआं भर गया और मरीजों का दम घुटने लगा। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कांच फोड़कर किसी तरह मरीजों और उनके परिजनों को बाहर निकालने के साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

indoor : fire broke in bhatia Hospital, patients rescued
fire broke in bhatia Hospital, patients rescued

आगजनी की घटना बुधवार को अलसुबह करीब 3.50 बजे हुई। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार एरोड्रम रोड पर रामचंद्र नगर के समीप स्थित बाठियां अस्पताल की तल मंजिल पर कंप्यूटर रूम में आग लगी थी। अचानक लगी आग से यहां पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया।

रात में चूंकि अधिकांश मरीज और उनके परिजन सोए हुए थे। इस दौरान आग से फैला धुआं वार्डों में भर गया, जिससे मरीजों का दम घुटने लगा। थोड़ी देर में यहां पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि उपर की मंजिल पर मौजूद लोगों ने नीचे जाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगी होने के कारण वे उपर ही फंस गए।

indoor : fire broke in bhatia Hospital, patients rescued
indoor : fire broke in bhatia Hospital, patients rescued

अस्पताल में लगी आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। उधर, एरोड्रम पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मिलकर मरीजों को बाहर लाने का काम शुरू किया। उधर, रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। अस्पताल की खिड़कियों के कांच फोड़कर मरीजों के साथ ही अस्पताल में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

बताया जाता है कि रात के समय यहां पर करीब  50 लोग थे। यदि समय रहते इन्हें बाहर नहीं निकाला जाता तो जनहानि भी हो सकती है। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद दो टैंक पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया। रात में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी यहां पहुंच गए थे।