Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शादीशुदा युवती से दुष्कर्म का प्रयास, छत से फेंका – Sabguru News
Home India City News शादीशुदा युवती से दुष्कर्म का प्रयास, छत से फेंका

शादीशुदा युवती से दुष्कर्म का प्रयास, छत से फेंका

0
शादीशुदा युवती से दुष्कर्म का प्रयास, छत से फेंका
indoor : man Attempt to rape married woman after that thrown from the roof
indoor : man Attempt to rape married woman after that thrown from the roof
indoor : man Attempt to rape married woman after that thrown from the roof

इन्दौर। शादीशुदा युवती पर बुरी नीयत रखने वाले बदमाश ने बीती रात अपनी मां की सहायता से युवती को बहाने से घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

जब युवती ने इसका विरोध किया और भागने का प्रयास किया, तो बदमाश ने उसे अपनी मां के साथ मिलकर पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया।

उधर, युवती के अचानक गायब होने से पति और परिजन उसकी कई घंटों तक तलाश करते रहे। बाद में युवती घायल अवस्था में मिली, तो उसे तत्काल अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना राजेन्द्रनगर थानांतर्गत मुल्तानी कॉलोनी राऊ में हुई। यहां रहने वाली युवती को उसका पति जितेन्द्र व परिवार के लोग घायल अवस्था में रात करीब डेढ़ बजे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर आए थे।

उसकी सिर और हाथ-पैरों में गंभीर चोंटे होने के साथ ही रीड की हड्डी पर भी चोट होने से सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया। युवती के पति ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवती को पड़ोसी जितेन्द्र व उसकी मां ने छत से फेंका है।

 

उसका कहना था कि मंगलवार को रात करीब 8 बजे जितेन्द्र और उसकी मां ने बहाने से मेरी पत्नी को घर की छत पर बुलाया जहां जितेन्द्र ने मां के सामने ही युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। अपनी अस्मत बचाने के लिए युवती ने उससे हाथापाई शुरू कर दी तो मां-बेटे ने गुस्से में आकर उसे छत से नीचे फेंक दिया।

 

उधर, युवती के गायब होने पर उसका पति और परिवार के लोग तलाश रहे थे। करीब तीन घंटे तक उसकी तलाश करते रहे। इसी बीच घायल अवस्था में युवती जितेन्द्र के मकान के पीछे पड़ी मिली।

पति का आरोप है कि जितेन्द्र और उसकी मां अवैध धंधा करते हैं। इसकी भनक युवती को लग गई थी, जिसके चलते दोनों ने उसे सबक सिखाने के लिए यह कृत्य किया।