इंदौर। शनिवार को सुबह राऊ के एक कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद का शव कुएं में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। कांग्रेसी नेता ने आत्महत्या की है या वह हादसे का शिकार हुए। इस संबंध में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
बताया जाता है कि कांग्रेस नेता कल रात से ही घर से गायब थे। सुबह घटनास्थल के पास उनकी बाइक पड़ी मिली। इस पर कुएं में लोगों ने देखा तो शव पड़ा हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार राऊ में रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले पूर्व कांग्रेस पार्षद और नेता मेहम्मूद खान (50) का शव सुबह राऊ पीथमपुर रोड पर करीब 100 फीट गहरे कुएं में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया।
मृतक की निशाख्ती के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। शुरूआती जांच में पता चला कि मेहम्मूदखान कल शाम को करीब 7.30 बजे अपनी मोटर सायकल से कहीं जाने का कहकर घर से निकले थे। रातभर वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता सताने लगी और उनकी तलाश शुरू की गई।
पीथमपुर-राऊ रोड पर उनकी मोटर सायकल हिरोहोंडा फैशन खड़ी मिली। यहां से करीब 800 फीट की दूरी पर एक कुआं है, लोगों ने जब कुएं के पास कपड़े पड़े देखे तो शंका हुई ओर इसकी सूचना पुलिस को दी।
कुएं में मेहम्मूदखान का शव पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुए है। इसे लेकर अभी जांच की जा रही है। मेहम्मूद खान के परिवार में बेटा, दो भाई और मां है। जैसे ही परिजनों को उनकी मौत की खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।