Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
12 SAAL KI BACHI BANI MAA | सौतेले बाप की करतूत से 12 साल की बेटी बनी मां
Home Azab Gazab सौतेले बाप की करतूत से 12 साल की बेटी बनी मां

सौतेले बाप की करतूत से 12 साल की बेटी बनी मां

0
सौतेले बाप की करतूत से 12 साल की बेटी बनी मां
indore : 12 year old girl gives birth to dead child, stepfather under scanner

indore : 12 year old girl gives birth to dead child, stepfather under scanner

इंदौर। महज 12 साल की एक नाबालिग को रात को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया। नाबालिग गर्भवती थी, उसने एक शिशु को जन्म भी दिया।

सावधान! इस मंदिर में सिर ढंक कर जाएं नहीं तो बाल…

आरोप है कि नाबालिग के साथ उसी के सौतेले बाप ने बलात्कार किया जिससे वह गर्भवती हो गई तो वह उसे मामा के घर छोड़कर भाग गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मां को तंत्र विद्या से जीवित करने की कोशिश करती थी…

जानकारी के अनुसार धामनोद में रहने वाला एक परिवार 12 साल की नाबालिग को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा जहां नाबालिग ने एक शिशु को जन्म दिया, कुछ ही देर बाद शिशु की मौत भी हो गई।

नाबालिग को इलाज के लिए लेकर आने वाले मामा ने बताया कि नाबालिग की मां ने कुछ समय पहले दूसरी शादी की थी। जिसके बाद नाबालिग भी सौतेले पिता के साथ गुजरात में रहती थी।

मां को तंत्र विद्या से जीवित करने की कोशिश करती थी…

सौतेला पिता नाबालिग को ननिहाल में छोड़कर भाग गया, तब पता चला कि नाबालिग भांजी गर्भवती है तो मामा उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए।

मामा का आरोप है कि सौतेले पिता ने ही गलत काम किया जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई और इसलिए वह छोडक़र भाग निकला। उधर अस्पताल में भर्ती नाबालिग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News