इंदौर। बैकुंठ धाम कालोनी में सराफा व्यापारी राजेन्द्र कटारिया की पत्नी राजकुमारी कटारिया की हत्या के मामले में पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। बताया जाता है कि कटारिया परिवार के समीप स्कूल के गार्ड सोनू को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया तो उसने पूरी कहानी उगल दी।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को मामले की जांच में सोनू के गायब होने और उसकी नानी की मौत की खबर झूठी मिलने पर पूरा शक हो गया था कि सोनू ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। घटना के बाद से ही उसका मोबाइल भी बंद था। विभिन्न बिंदुओं पर जांच और उज्जैन में सोनू के परिजनों व अन्य से पूछताछ के बाद ही पुलिस ने सोनू की तलाश शुरू की।
सूत्रों के अनुसार सोनू को कल हिरासत में लेकर उससे कई घंटों तक पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की जिसमें खुलासा हुआ कि तत्कालिक विवाद में सोनू ने राजकुमारी की हत्या कर दी और स्कूल संचालक को अपनी नानी की मौत होने का कहकर यहां से गायब हो गया था। उधर बताया जाता है कि सोनू पर पूर्व में भी हत्या का आरोप है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले में साक्ष्य जुटाकर कडिय़ां जोड़ रही हैं जिससे कविता रैना हत्याकांड की तरह पुलिस पर कोई सवालिया निशान नहीं लगे। माना जा रहा है कि राजुकमारी हत्याकांडा का खुलासा पुलिस मीडिया के सामने कर सकती है।