इंदौर। पूरे विश्व के साथ-साथ इंदौर जिले में भी आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरा जिला योग-मय हुआ। यहां समाज के हर वर्ग की भगीदारी से जगह-जगह योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में बच्चों, बुजुर्गो, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों सहित हर वर्ग के लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ एक साथ योग किए। इंदौर के एपीटीसी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी योग किया।
इस अवसर पर संभागायुक्त संजय दुबे, आईजी विपीन माहेश्वरी, कलेक्टर पी. नरहरि, डीआईजी संतोष कुमार सिंह, आयुक्त वाणिज्यक कर राघवेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त मनीष सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ राकेश सिंह सहित हजारों की संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे, समाजसेवियों आदि ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम आकाशवाणी द्वारा प्रसारित पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का जीवंत प्रसारण भी हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार लोगों ने एक साथ योग किया।
जिले में इस कार्यक्रम के अलावा मुख्य रूप से दशहरा मैदान, विश्वविद्यालय के खंडवा रोड़ स्थित परिसर, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज परिसर, वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी तरह सहज योग संस्थान द्वारा शहर के 28 स्थानों पर, पाताजंलि योग केंद्र द्वारा 6 स्थानों पर, कोठारी कॉलेज द्वारा 26 स्थानों पर, प्रजापिता ब्राम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 25 केंद्रों पर, दिगम्बर जैन समाज द्वारा 4 स्थानों पर, परमानंद योग केंद्र द्वारा खंडवा रोड पर, गायत्री परिवार द्वारा रानी बाग में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी तरह शासकीय विद्यालयों में संकुल स्तर पर, विकासखंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में नागरिकों ने अपार उत्साह और उमंग के साथ एक साथ योग किया।