![इंदौर : छापेमारी में आईडीए क्लर्क निकला करोड़ों का मालिक इंदौर : छापेमारी में आईडीए क्लर्क निकला करोड़ों का मालिक](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/lobka.jpg.jpg)
![Indore : lokayukta police raids at home of IDA administration branch clerk rajendra birthre](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/lobka.jpg.jpg)
इंदौर। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को अलसुबह लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आईडीए के क्लर्क राजेंद्र बिरथरे के घर छापा मारा। जहां से करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ।
लोकायुक्त द्वारा रिटायरमेंट के एक माह पूर्व की गई इस कार्रवाई में क्लर्क के पास महंगी गाड़ियां, जमीनों से संबंधित दस्तावेज, बैंक खाते, आभूषण सहित नकदी भी मिले।
लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर डीएसपी दिनेश पटेल, निरीक्षक आशा सेजकर सहित लोकायुक्त पुलिस के कर्मचारियों की एक टीम ने सुबह राजेंद्र बिरथरे के होण्डा सिटी शोरूम के पीछे निवास भवन पर छापा मारा।
सुबह-सुबह लोकायुक्त पुलिस की टीम को सामने देखकर बिरथरे के परिवार में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि पहले तो बिरथरे ने तलाशी लेने में आनाकानी की, लेकिन जब अधिकारियों ने सख्ती की तो आसानी से कार्रवाई में सहयोग किया।
जिसके बाद उसके घर से करीब दो लाखों की ज्वेलरी व नकदी सहित अब तक लगभग पांच करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला। राजेन्द्र बिरथरे वर्ष 1982 में शासकीय सेवा में आए। माह जनवरी 2017 में सेवानिवृत्त होने वाले है।
सेवानिवृत्ति के पूर्व हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों की मानें तो जब्त दस्तावेजों की जांच में संपत्ति का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।