Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंदौर में सोते युवक के मुंह में गिरी नागिन, चबाकर खा गया – Sabguru News
Home Azab Gazab इंदौर में सोते युवक के मुंह में गिरी नागिन, चबाकर खा गया

इंदौर में सोते युवक के मुंह में गिरी नागिन, चबाकर खा गया

0
इंदौर में सोते युवक के मुंह में गिरी नागिन, चबाकर खा गया
indore man bites off snake's head after it slithers into mouth

indore man bites off snake's head after it slithers into mouth

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

इंदौर। सांप के इंसान को काटने की घटनाएं तो अकसर होती है लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सोए हुए एक युवक ने मुंह में गिरी नागिन को चबाकर उसके सिर का कटा हिस्सा निगल गया जिससे नागिन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक का बाल-बाका भी नहीं हुआ।

मरने के 15 घंटे बाद जिंदा हो गया मुर्दा, लोग मान…

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदौर शहर के कुलकर्णी भट्टा मुहल्ला में शाम विनोद शराब पीकर घर में सोया हुआ था उसी दौरान उसके खुले मुंह में एक जहरीला सांप प्रवेश कर गया। विनोद ने नशे की हालात में उस नागिन सांप को चबा डाला और सिर का कटा हिस्सा को निगल गया।

ये हैं गोल्डन बाबा, 3 करोड के गहने बढाते हैं इनकी…

सूत्रों के अनुसार विनोद की मां रामप्यारी किसी काम से विनोद के कमरे में गई तो उसने बेटे के मुंह पर खून लगा देखकर डर गई। उसने जब बेटे को जगाया तो पास में कटे सिर की नागिन पड़ी दिखी। विनोद ने मां को बताया कि सोते समय मुंह में कुछ गिरा था शायद मैंने चबा लिया।

VIDEO: लालू प्रसाद यादव ने मोदी जी को संबोधित करते हुए कॉमेडी की

सूत्रों ने बताया कि विनोद की मां ने उसे आनन -फानन में पास में रहने वाले किसी तांत्रिक के पास ले गई। तांत्रिक ने विनोद को धागा बांधकर उसे नमक मिला कोई पावडर खिलाया।

बैंगन का पौधा बना तीस फुट का विशाल वृक्ष, पुष्प खिले

इससे विनोद को उल्टी हुई, जिसमें नागिन का कटा सिर बाहर निकल आया। विनोद के परिजन उसे देर रात समीप के अस्पताल में भर्ती करया जहां चिकित्सकोंं ने इलाज के बाद उसकी की हालत खतरे से बाहर बताया।

VIDEO: होंडा ने निकाली नई स्पोर्ट बाइक HONDA CX01

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE