लखनऊ। उत्तरपदेश के कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने बाद झांसी -कानपुर पैसेंजर,झांसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
वहीं पुष्पक एक्सप्रेस,एलटीटी लखनऊ एक्सप्रेस,एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस,राप्ती सागर एक्सप्रेस,लखनऊ पूना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से भेजा जा रहा है।
लखनऊ रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है, इस कारण से झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-झांसी इटरसिटी एक्सप्रेस,झांसी-कानपुर पैसेंजर, कानपुर-झांसी पैसेंजर, झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस, लखनऊ-झांसी पैसेंजर सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
वहीं एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को वाया टुंडला-कानपुर से चलाया जा रहा है।
साथ ही पुष्पक एक्सप्रेस, एलटीटी लखनऊ एक्सप्रेस,एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस,राप्ती सागर एक्सप्रेस, लखनऊ पूना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। वहीं पुष्पक एक्सप्रेस जालौन से ग्वालियर होते हुए लखनऊ आ रही है।
अधिकारी के मुताबिक साबरमती एक्सप्रेस, लखनऊ-पटना, गोरखपुर- त्रिअनंतपुरम सेंट्रल रेलवे एक्सप्रेस, गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को वाया कानपुर—बांदा—झांसी के रास्ते भेजा जा रहा है।
इसके साथ ही ग्वालियर-बरौनी मेल, कुशीनगर एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर को वाया झांसी-बांदा-मानिकपुर- इलाहाबाद के रास्ते भेजा जा रहा है।
https://www.sabguru.com/patna-indore-express-derails-near-kanpur-dehat-at-least-63-killed/
https://www.sabguru.com/indore-patna-express-train-accident-list-deceased-injured-mp/
https://www.sabguru.com/indore-patna-express-train-derails-indian-railways-helpline-numbers-issues/