लखनऊ/कानपुर। कानपुर देहात में झांसी कानपुर रेलमार्ग पर पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19321 की 14 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद शाम सात बजे के करीब डीजीपी कार्यालय से 128 मृत और 300 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
बता दें कि सुबह तीन बजे के करीब कानपुर देहात के हुए हादसे के आधे घंटे के भीतर यूपी पुलिस पहुंच गई और बोगी के मलबे से मृतकों को बाहर निकालने में जुट गई। मृतकों को मुर्दाघर और घायलों को एम्बुलेन्स के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।
कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद सहित आला पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर ही डटी रही। देर शाम को डीजीपी कार्यालय से घायलों की संख्या 300 और मृतकों की संख्या 128 बताई गई।
कानपुर स्थित पोस्टमार्टम हाऊस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 28 शवों की पहचान हो गई है। इसमें एमपी के जिला साजापुर के गोलाई गांव निवासी रफीक खां का बेटा असलम खां, बबूरी चन्दौली निवासी कल्लूराम का बेटा उमाशंकर, उज्जैन महानन्दा नगर सेक्टर ए निवासी महिपाल का बेटा पातिराम है।
इन्दौर के स्नेहलतागंज निवासी मनोहर लाल का बेटा बृजमोहन, सीवान के गौतमबुद्धनगर से सुबोध की पत्नी रतिका सिंह, इन्दौर पुलिस लाइन से शिवपूजन की पत्नी शान्तिदेवी, ग्वालियर के जिवनीगंज निवासी गफासीराम का बेटा रामेश्वर प्रजापति, भोपाल के अवधपूरी निवासी पीके मौर्या का बेटा सिविलेश कुमार, बहराइच जिला के तिचौरा गांव निवासी हृदयराम, कानपुर देहात के शिवली में रहने वाला सिपाही लाखन सिंह यादव, बलिया जिला से भारती, आजमगढ़ के तरवा गांव निवासी मोनू कुमार उर्फ विवेक, ग्वालियर घाटीपुर के जगदीश सिंह का बेटा अमित भलानी, आजमगढ निवासी किशुनदेव का बेटा राधेश्याम, महाराष्ट्र से अरुण अदमानी, कानपुर के मूलगंज निवासी गोविन्द हरि गौड़, कानपुर कोहना से अमित गुप्ता, ललितपुर से आशीष शर्मा, बिहार कल्यानपुर टोला मंगलपुर निवासी हकीम का बेटा मजीद अहमद, इन्दौर के बानगा गांव निवासी प्यारेलाल की बेटी राजकला, यूपी के प्रभूनारायण सिंह, कानपुर के मुलगंज निवासी अनुश्री गौड़, सुबोध सिंह की पत्नी श्रेया सिंह, इलाहाबाद निवासी अनिल किशोर, इलाहाबाद के झूसी थानाक्षेत्र निवासी शीलवति, जौनपुर निवा चितौड़ी गांव निवासिनी शिवकांत की पत्नी पूनम तिवारी, इन्दौर के स्नेहलतागंज निवासी बृज मोहन दास गुजराती का बेटा जगमोहनदास जो गुजराती है और इन्दौर निवासिनी विद्यावती के नाम शामिल है।
इंदौर के पास एक और रेल हादसा टला, पैसेंजर का इंजन पटरी से उतरा
https://www.sabguru.com/train-accident-in-india/
https://www.sabguru.com/indore-patna-express-train-accident/