Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Indore-Patna express train derails : death toll rises to 133
Home Bihar रेल हादसे में अब तक 112 की मौत, 111 की हुई शिनाख्त

रेल हादसे में अब तक 112 की मौत, 111 की हुई शिनाख्त

0
रेल हादसे में अब तक 112 की मौत, 111 की हुई शिनाख्त
Indore-Patna express train derails : death toll rises to 133
Indore-Patna express train derails : death toll rises to 133
Indore-Patna express train derails : death toll rises to 133

लखनऊ/कानपुर। कानपुर जोन के पुखरायां इलाके में हुए भीषण रेल हादसे में मरने वालो की संख्या 142 हो गई है। वहीं अभी तक 111 मृतकों की शिनाख्त हो सकी है।

सोमवार को सुबह आठ बजे तक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में पुखरायां रेल हादसे से जुड़े आंकड़ों में इजाफा हुआ मिला।

रविवार को देर शाम तक इंदौर-पटना एक्सप्रेस के बेपटरी होने की दुर्घटना में मृतकों की संख्या एक सौ सत्तरह से देर रात तक एक सौ पच्चीस तक जा पहुंची थी। रातभर चले राहत कार्य के बाद सोमवार की सुबह तक यह आंकड़ा 142 तक जा पहुंचा है।

वहीं देर रात से ही कानपुर जोन के आला पुलिस अधिकारी व शासकींय अधिकारियों की टीम मौके पर बनी हुई है।

कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने बताया कि अभी तक 142 शवों को पुलिस ने मलबे से निकाला है। इसमें 97 लोगों के परिजन अपने सम्बन्धित व्यक्ति के शव को ले जा चुके है। वहीं 36 शवों को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया।

मृतकों में पुलिस ने प्रयास कर के 111 शवों की शिनाख्त कर ली है। अभी मृतकों की संख्या में इजाफा सम्भव है।

सेना का रेस्क्यू आपरेशन ख़त्म, मलबा हटाने का काम शुरु

पुखराया में रविवार को रेल हादसे में बोगियों के बीच फंसे लोगों को सेना ने लगभग 20 घंटे तक एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 1142 शवों को बाहर निकाला और 300 से ज्यादा घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

रेस्क्यू आपरेशन खत्म होने के बाद रेलवे विभाग मलबा हटाने का काम कर रहा है। रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते झांसी मंडल में कानपुर देहात पुखराया स्टेशन पर इंदौर से पटना (राजेन्द्र नगर) जा रही एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस घटना के बाद तकरीन 150 से ज्यादा लोगों की मरने और 300 से अधिक घायलों की बात सामने आ रही है। इस दर्दनाक हादसे में बोगियों के बीच फंसे लोगों को सेना के जवानों ने 20 घंटे से अधिक समय लेकर रेस्क्यू आपरेशन अभियान चलाने के बाद 142 शवों को बाहर और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।

इतने लम्बे समय तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद अब घटनास्थल पर किसी का शव नहीं मिला है। सोमवार को की सुबह जवानों ने रेस्क्यू आपरेशन खत्म किया और रेलवे विभाग मलबा हटाने का काम शुरु कर दिया है।

बताया जा रहा है कि 24 घंटे के कड़ी मेहनत पर पटरी को सुधार कर इस पर रेल चलाई जा सकती है, तब तक यह रुट बाधित रहेगा।

https://www.sabguru.com/train-accident-in-india/

https://www.sabguru.com/indore-patna-express-train-accident/

https://www.sabguru.com/indore-patna-express-train-derails-indian-railways-helpline-numbers-issues/