लखनऊ/कानपुर। कानपुर देहात के निकट रविवार को सुबह तीन बजे के करीब हुये इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किये है। वहीं रेलमंत्री ने ट्वीट कर दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
बता दें कि सुबह तीन बजकर तीस मिनट पर कानपुर देहात के निकट पुखरायां इलाके में इंदौर—पटना एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गई। इस घटना में 63 यात्रियों की मौत हुई है।
रेलवे ने दुर्घटना के बाद हेल्पलाइन नम्बर जारी किए है। इसमें झांसी- 05101072, औरई- 051621072, कानपुर- 05121072, पुखरायां- 05113-270239 और लखनऊ— 095195 47690 के लिए नम्बरों को जारी किया गया है।
वहीं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर के हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। कहा है कि राहत और बचाव कार्य जारी है और मामले पर नजर रखी जा रही है।
बता दें कि रेलवे के मुताबिक जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें सीटिंग कम लगेज रेक और GS, GS, A1, B1/2/3, BE, S1/2/3/4/5/6 हैं। एसी की बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।
https://www.sabguru.com/patna-indore-express-derails-near-kanpur-dehat-at-least-63-killed/
https://www.sabguru.com/pm-modi-expresses-anguish-indore-patna-express-train-derailment/