कोलकाता। जेसप कारखाने के मालिक पवन रुइया को शुक्रवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें शनिवार को कोलकाता लाया गया।
अक्टूबर महीने में जेसप के दमदम स्थित बंद कारखाने में दो बार आग लगने की घटना हुई थी। इन घटनाओं के पीछे साजिश की आशंका जताए जाने के बाद राज्य सरकार ने मामले की सीआईडी जांच के आदेश दिए थे।
उसी दौरान रेलवे स्टोर डिपार्टमेंट के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर बताया था कि कुछ साल पहले रेलवे ने 50 करोड़ रुपए मूल्य का सामान की आपूर्ति जेसप को की थी।
रेलवे यह जानना चाहता है कि वो सामान अभी भी मौजूद है या चोरी हो चुके हैं। उस चिट्ठी के आधार पर सीआईडी ने जेसप के मालिक पवन रुइया के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
सीआईडी ने उन्हें कई बार पूछताछ के लिए कोलकाता स्थित भवानी भवन तलब किया था लेकिन रुइया ने इसकी अनदेखी की। तभी से सीआईडी उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाने में जुट गई थी। शुक्रवार रात उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें शनिवार को कोलकाता लाया गया।