जालोर। राज्य के उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने कहा कि जालोर जिले में पानी, चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन एवं उद्योग सहित विभिन्न विकास कार्यो के माध्यम से जालोर जिले का चहुंमुखी विकास किया जायेगा तथा इसमें किसी भी प्रकार की कमी नही रखी जायेगीं।
खींवसर मंगलवार को जालोर जिला मुख्यालय पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के 75 लाख 34 हजार रूपयों की लागत से नव निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थें।
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास तथा गरीबजनों के लिए अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं प्रारभ्भ की है वही स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम-ग्राम में शौचालयों के निर्माण के द्वारा स्वच्छता के लिए सार्थक कार्य किए जा रहे है।
उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारभ्भ की है जिसमें 30 हजार रूपयों से लेकर 3 लाख तक का ईलाज राज्य के किसी भी अस्पताल में करवाया जा सकेगा वही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाकर आम लोगों को जल संग्रहण के लिए प्रेरित किया जायेगा।
उन्होनें समारोह में जिले की नर्मदा नहर परियोजना को जिक्र करते हुए कहा कि जालोर शहर को आगामी 10 जनवरी तक पीने का साफ पानी दिया जायेगा वही जिले में रेल सुविधाओं का भी विस्तार किए जाने के लिए किसी भी स्तर पर कमी नही आने दी जायेगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जालोर विधायक अमृता मेघवाल ने कहा कि जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी खींवसर सक्रियता से क्षेत्रा की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है तथा जालोर शहर को शीघ्र ही नर्मदा नहर से पीने का शुद्व पानी दिया जायेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधियों के माध्यम से जिले की विभिन्न समस्याओं का सार्थक संवाद के माध्यम से निराकरण किया जायेगा। समारोह के अन्त में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक अर्चना चावला ने आभार ज्ञापित किया।