Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली के अस्पताल में आक्सीजन की कमी से नवजात की मौत – Sabguru News
Home Breaking दिल्ली के अस्पताल में आक्सीजन की कमी से नवजात की मौत

दिल्ली के अस्पताल में आक्सीजन की कमी से नवजात की मौत

0
दिल्ली के अस्पताल में आक्सीजन की कमी से नवजात की मौत
infant dies in delhi hospital, father blames lack of oxygen supply
infant dies in delhi hospital, father blames lack of oxygen supply
infant dies in delhi hospital, father blames lack of oxygen supply

नई दिल्ली। दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की कथित कमी की वजह से एक नवजात ने दम तोड़ दिया।

परिवार के मुताबिक, बच्चे का जन्म सोमवार को राव तुलाराम अस्पताल में हुआ था। सांस संबंधी दिक्कतों की वजह से बच्चे की तबीयत अचानक ही खराब हो गई।

इसके बाद आनन-फानन में चिकित्सकों को ऑक्सीजन देने के लिए बुलाया गया लेकिन तब तक पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

नवजात के पिता ब्रिजेश कुमार सिंह ने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे बच्चे को सांस लेने में दिक्कत थी। चिकित्सकों को बुलाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

हालांकि, अस्पताल ने इस तरह के आरोपों को खारिज कर दिया है। अस्पताल का कहना है कि नवजात की मौत का कारण सांस लेने संबंधी दिक्कतें रहीं। नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।