नई दिल्ली। चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स ने इनफिनिक्स ‘जीरो 5’ का अनावरण किया जो जल्द ही लांच होनेवाली है। यह स्मार्टफोन एज-टू-एज डिस्प्ले और ड्यूअल कैमरा सिस्टम से लैस है।
उद्योग सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपए से कम रहने की उम्मीद है तथा नवंबर के अंत तक यह वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
इनफिनिक्स ‘जीरो 5’ में 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की विस्तारित इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इस डिवाइस में मध्यम श्रेणी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन जितनी क्षमता का कैमरा होने की उम्मीद है।
इस डिवाइस के पिछले हिस्से में एक टेलीफोटो लेंस तथा वाइड एंगल लेंस होने की उम्मीद है। ट्रांसन होल्डिंग्स ने देश में किफायती खंड में अगस्त में इनफिनिक्स नोट 4 और हॉट 4 प्रो लांच किया था।
https://www.sabguru.com/panasonic-eluga-i5-smartphone-launches-on-flipkart-at-rs-6499/