Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महंगाई की मार : अजमेर कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer महंगाई की मार : अजमेर कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन

महंगाई की मार : अजमेर कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन

0
महंगाई की मार : अजमेर कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन
Inflation: ajmer Congress Seva Dal protest against modi government
Inflation: ajmer Congress Seva Dal protest against modi government
Inflation: ajmer Congress Seva Dal protest against modi government

अजमेर। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा एक महीने में लगातार तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की दरों में की गई बढोतरी, 1 जून से सर्विस टैक्स में 0.5 प्रतिशत की गई वृद्धि, दाल व चीनी सहित अन्य रोजमर्रा की चीजों के महंगे होने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि दो साल के कार्यकाल में मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। मोदी सरकार के खिलाफ गुरुवार को अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल की आेर से जिला कलेक्टर गौरव गोयल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

सेवादल के शहर मुख्य संगठक शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि सेवादल द्वारा प्रधानमंत्राी को जिला कलेक्टर के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा 1 माह में लगातार तीसरी बार 1 जून को पेट्रोल व डीजल की दरों में बढोतरी की गई है।

गत वर्ष जब अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतो में काफी गिरावट हुई थी तब उसका लाभ आम जनता को देने की बजाय केन्द्र सरकार ने एक्साईज ड्यूटी बढाकर अपने खजाने को भरने की कार्यवाही की परन्तु अभी जब कच्चे तेल की कीमतो में मामूली इजाफा हुआ तो उसका सारा बोझ पेट्रोल व डीजल की कीमत बढाकर आम जनता पर लाद दिया गया है।

इससे पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर और बोझ बढेगा। केन्द्र सरकार द्वारा 1 जून से सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत से बढाकर 15 प्रतिशत कर दिया है इसे मिलाकर पिछले एक वर्ष में सर्विस टैक्स 2.64 प्रतिशत बढ गया है इससे भी रोजमर्रा की कीमतों में वृद्धि होगी।

Inflation: ajmer Congress Seva Dal protest against modi government
Inflation: ajmer Congress Seva Dal protest against modi government

दाल, चीनी सहित अन्य आम नागरिकों के रोज काम में आने वाली अन्य सभी चीजों की कीमतों में लगातार बढोतरी हो रही है जिससे गरीब आदमी का दो समय की रोटी का बंदोबस्त करना भी भारी हो रहा है।

दो साल पहले चुनाव के दौरान अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा ने इस समय जनता से महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार मिटाने, काला धन वापस लाने, लाखो युवाआें को रोजगार देने प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने जैसे कई लोकलुभावने वादे किए थे।

परन्तु केन्द्र सरकार इन दो साल के दौरान अपने सभी चुनावी वादों को भूलकर आम जनता का गला घोटने का कार्य कर रही है जिससे आम नागरिक अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। पदाधिकारियों ने सरकार पर कई जुबानी हमले बोले।

प्रदर्शन में कुलदीप कपूर, कैलाश झालीवाल, अमोलक छाबडा, सबा खान, छीतरमल टेपण, विपिन बेंसिल, सुकेश कांकरिया, शमशुद्दीन, राजकुमार गर्ग सहित सेवादल शहर कांग्रेस, सेवादल महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई सहित कांग्रेस के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।