Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Infosys hits $ 10 billion milestone
Home Karnataka Bengaluru 10 अरब डॉलर कारोबार वाली कंपनी बनी इंफोसिस

10 अरब डॉलर कारोबार वाली कंपनी बनी इंफोसिस

0
10 अरब डॉलर कारोबार वाली कंपनी बनी इंफोसिस
Infosys hits $ 10 billion milestone
Infosys hits $ 10 billion milestone
Infosys hits $ 10 billion milestone

बेंगलुरु/नई दिल्ली। देश की अग्रणी आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्तीय वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए बताया कि इंफोसिस अब 10 अरब डॉलर का कारोबार करने वाली कंपनी हो गई है। कंपनी ने ये मुकाम साल 2016 में पाया है।

शुक्रवार को इंफोसिस के सीईओ ने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कहा कि कंपनी का लक्ष्य अब जल्दी ही 20 अरब डॉलर का कारोबार करने वाली कंपनियों में शामिल होना है। साथ ही कंपनी ने साल 2020 तक 30 अरब डॉलर कारोबार का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने इस तिमाही में ही 77 ग्राहक जोड़े हैं। साथ ही दो ग्राहक 7.5 करोड़ डॉलर कैटेगरी के हैं। वहीं 9 ग्राहक कंपनियां 1 करोड़ डॉलर और 1 ग्राहक कंपनी 2.5 करोड़ डॉलर कैटेगरी में है। इस तरह तीसरी तिमाही के अंत तक पूरी दुनिया में कंपनी के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 1152 हो गई है।

कंपनी ने प्रोफेशनल्स की नौकरी छोड़ने की दर (एट्रिशन रेट) को भी 20 फीसदी से कम कर 18.4 फीसदी पर लाने में सफलता पाई है। साथ ही इस तिमाही में कंपनी के 66 प्रोफेशनल्स कम हुए हैं, वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी ने 2779 प्रोफेशनल्स जोड़े थे।

https://www.sabguru.com/infosys-appoints-ravikumar-s-deputy-coo/