सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान पुलिस की नृशंसता आबूरोड सदर थाने में सामने आई। यहां पर एक व्यक्ति को शांतिभंग करने के आरोप में थाने लेकर आया गया। वहां उसे इतना पीटा गया कि उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। चिकित्सालय के मेडीकल के चोट प्रतिवेदन में भी इन चोटों का जिक्र है। इसे लेकर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ मांग करते हुए ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इससे पहले खुद ने पुलिस अधीक्षक को इस बात की शिकायत की थी।
पीडित कारोली का है। ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय को ज्ञापन दिया उसमें बताया कि इंद्रसिंह पुत्र भैरूसिंह की भाभी संपत्ति को लेकर उसे द्वेष रखती है। इसे लेेकर उसने 14 जून को सदर पुलिस में इंद्रसिह द्वारा उनसे झगडा करने की शिकायत पर सदर पुलिस उसे शांतिभंग के आरोप में पकड कर ले गई। इन्होंने आरोप लगाया कि सदर थाने में पुष्पा कंवर के कहने पर एएसआई अनवर बेग, हैड कांस्टेबल शंकरलाल, कांस्टेबल सुखदेव व उम्मेदसिंह ने उसके साथ जबरदस्त मारपीट की। उसे रात को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के पास ले जाया गया।
पीडित की चोटों के आधार पर आबूरोड चिकित्सालय में जब भर्ती करवाकर मेडिकल करवाया गया तो वहां पर चोट प्रतिवेदन में सात जगह नील के निशान सामने आए। चोट प्रतिवेदन में लिखा गया है कि पीडित के बदन लाल रंग के उभार नजर आए हैं। पीडित ने पुलिस अधीक्षक को भी इस बात की शिकायत शुक्रवार को की थी। इधर, ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।