Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान पुलिस की अमानवीयता, थाने में रखकर जबरदस्त पीटा, की शिकायत - Sabguru News
Home Sirohi Aburoad राजस्थान पुलिस की अमानवीयता, थाने में रखकर जबरदस्त पीटा, की शिकायत

राजस्थान पुलिस की अमानवीयता, थाने में रखकर जबरदस्त पीटा, की शिकायत

0
राजस्थान पुलिस की अमानवीयता, थाने में रखकर जबरदस्त पीटा, की शिकायत
victim indarsingh showing his wounds
victim indarsingh showing his wounds
victim indarsingh showing his wounds

सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान पुलिस की नृशंसता आबूरोड सदर थाने में सामने आई। यहां पर एक व्यक्ति को शांतिभंग करने के आरोप में थाने लेकर आया गया। वहां उसे इतना पीटा गया कि उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। चिकित्सालय के मेडीकल के चोट प्रतिवेदन में भी इन चोटों का जिक्र है। इसे लेकर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ मांग करते हुए ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इससे पहले खुद ने पुलिस अधीक्षक को इस बात की शिकायत की थी।

victim indar singh admitted in abu road hospital
victim indar singh admitted in abu road hospital

पीडित कारोली का है। ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय को ज्ञापन दिया उसमें बताया कि इंद्रसिंह पुत्र भैरूसिंह की भाभी संपत्ति को लेकर उसे द्वेष रखती है। इसे लेेकर उसने 14 जून को सदर पुलिस में इंद्रसिह द्वारा उनसे झगडा करने की शिकायत पर सदर पुलिस उसे शांतिभंग के आरोप में पकड कर ले गई। इन्होंने आरोप लगाया कि सदर थाने में पुष्पा कंवर के कहने पर एएसआई अनवर बेग, हैड कांस्टेबल शंकरलाल, कांस्टेबल सुखदेव व उम्मेदसिंह ने उसके साथ जबरदस्त मारपीट की। उसे रात को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के पास ले जाया गया।

पीडित की चोटों के आधार पर आबूरोड चिकित्सालय में जब भर्ती करवाकर मेडिकल करवाया गया तो वहां पर चोट प्रतिवेदन में सात जगह नील के निशान सामने आए। चोट प्रतिवेदन में लिखा गया है कि पीडित के बदन लाल रंग के उभार नजर आए हैं। पीडित ने पुलिस अधीक्षक को भी इस बात की शिकायत शुक्रवार को की थी। इधर, ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।