नई दिल्ली। भारतीय हॉकी फारवर्ड खिलाड़ी एसवी सुनील और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह 20 अक्टूबर से मलेशिया में होने वाले हॉकी एशियन चैंपियन्स ट्राफी से बाहर हो गए हैं।
27 वर्षीय सुनील रियो ओलंपिक में कनाडा के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे, जबकि मनप्रीत की कमर में चोट लगी है।
मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने बताया कि मनप्रीत की कमर की चोट दोबारा उभर गयी है। इसलिए हमने उसे आराम दिया है। सुनील और रघुनाथ (जो कोहनी की चोट से उबर रहे हैं) को भी आराम दिया गया है।
सुनील की जगह रमनदीप सिंह और मनप्रीत की जगह आकाशदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है।
एशियन चैंपियन्स ट्राफी के लिए टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर : पीआर.श्रीजेश (कप्तान), आकाश चिकटे।
डिफेंडर-रूपिंदर पाल सिंह (उप कप्तान),प्रदीप मोर,जसजीत सिंह कुलार,बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार।
मिडफील्डर : चिंगलेनसाना सिंह कंगूजम,आकाशदीप सिंह,सरदार सिंह, एके उथप्पा, देविन्दर वाल्मीकि।
फारवर्ड : तलविंदर सिंह,रमनदीप सिंह,ललित कुमार उपाध्याय,निकिन थिमैया,अफान यूसुफ।