Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सेल्स चार्ट में इनोवा क्रिस्टा की चमक बरकरार, टाटा हैक्सा थोड़ी सी फिसली - Sabguru News
Home Business Auto Mobile सेल्स चार्ट में इनोवा क्रिस्टा की चमक बरकरार, टाटा हैक्सा थोड़ी सी फिसली

सेल्स चार्ट में इनोवा क्रिस्टा की चमक बरकरार, टाटा हैक्सा थोड़ी सी फिसली

0
सेल्स चार्ट में इनोवा क्रिस्टा की चमक बरकरार, टाटा हैक्सा थोड़ी सी फिसली
Innova Christa glows in the sales chart; Tata Hexa slips slightly
Innova Christa glows in the sales chart; Tata Hexa slips slightly
Innova Christa glows in the sales chart; Tata Hexa slips slightly

यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में पिछले महीने की बिक्री के नतीजें चौंकने वाले आए हैं। चर्चाएं और उम्मीद थी कि इस सेगमेंट में टाटा की हैक्सा बिक्री के अच्छे आंकड़े जुटाएगी, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा ही आगे रही और हैक्सा की बिक्री थोड़ी घट गई।

Innova Christa glows in the sales chart; Tata Hexa slips slightly
Innova Christa glows in the sales chart; Tata Hexa slips slightly

टोयोटा की बिक्री में 20 फीसदी का इज़ाफा हुआ है, जबकि इसके मुकाबले में मौजूद टाटा हैक्सा की बिक्री 31 फीसदी तक घटी है। फरवरी महीने में टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा की 6054 यूनिट बेचीं, जबकि इसी दौरान में केवल 1026 हैक्सा ही बिकीं। यह ट्रेंड बताता है कि टोयोटा ब्रांड में ग्राहक काफी भरोसा करते हैं और इनोवा क्रिस्टा को महंगी होने के बावजूद अहमियत मिल रही है।

टाटा ने हैक्सा को इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च किया है। इसका डिजायन काफी साफ-सुथरा है, फीचर भी लेटेस्ट हैं और दाम भी वाजिब हैं, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके ग्राहकों की संख्या में इजाफा हो, अभी इसे लॉन्च हुए कम ही वक्त हुआ है ऐसे में आगे इसका प्रदर्शन कैसा रहेगा ये कहना जल्दबाज़ी होगी। अगले 2-3 महीने में तस्वीर साफ होगी कि हैक्सा एमपीवी सेगमेंट में लोगों को अपनी ओर खींच पा रही है या नहीं।

टोयोटा ने मई 2016 में इनोवा का अपडेट वर्जन क्रिस्टा लॉन्च किया था, यह पहले से ज्यादा प्रीमियम और सुरक्षित है, अब तक इसकी 67500 से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकीं हैं।

यह भी पढ़े:-