Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्नैपचैट के 'मेमोरीज' की तरह इंस्टाग्राम का 'आर्काइव' लांच - Sabguru News
Home Business स्नैपचैट के ‘मेमोरीज’ की तरह इंस्टाग्राम का ‘आर्काइव’ लांच

स्नैपचैट के ‘मेमोरीज’ की तरह इंस्टाग्राम का ‘आर्काइव’ लांच

0
स्नैपचैट के ‘मेमोरीज’ की तरह इंस्टाग्राम का ‘आर्काइव’ लांच
Instagram introduces new Archive feature to counter Snapchat's Memories
Instagram introduces new Archive feature to counter Snapchat's Memories
Instagram introduces new Archive feature to counter Snapchat’s Memories

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लांच किया है, जिसे ‘आर्काइव’ नाम दिया गया है। इसमें पहले साझा की गई पोस्टों को एक निजी स्थान में रखने की सुविधा मुहैया कराई गई है।

ऐसी ही सुविधा फोटो शेयरिंग एप स्नैपचैट ‘मेमोरीज’ के अंतर्गत दे रहा है। इंस्टाग्राम को उम्मीद है कि ‘आर्काइव’ ना सिर्फ लोगों को अपना फोटो डिलीट करने से रोकेगा, बल्कि उन्हें फोटो को साझा करने में और सहज बनाएगा।

न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें

इंस्टाग्राम ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा कि आपका प्रोफाइल आपका प्रतिनिधित्व करता है कि आप कौन हैं और समय के साथ आप विकसित हो रहे हैं। आर्काइव के साथ आपको अब अपने प्रोफाइल को आकार देने में और लचीलापन मिलता है और यह उन क्षणों को सहेजता है जिसकी आप परवाह करते हैं।

यह फीचर पोस्ट को प्रयोक्ता के सार्वजनिक प्रोफाइल से डिलिट किए बिना हटाने की सुविधा देता है। यह उसे आर्काइव खंड में ले जाता है जो सिर्फ प्रयोक्ता को दिखाई देता है। हालांकि इसे वापस लौटाने का विकल्प किसी भी समय प्रयोक्ता के पास उपलब्ध होता है।