सबगुरु न्यूज़: आजकल हर कोई फास्टफूड खाना पसंद करते है खासकर के बर्गर खाना बच्चो को बहुत पसंद होता है अगर आपका बच्चा भी बर्गर खाने का शौक़ीन है तो आज हम आपको बर्गर बनाना की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपने घर पर ही अपने बच्चे को उसका मनपसंद बर्गर बना कर खिला सकती है|
फिल्म फेयर के लिए करीना कपूर ने कराया हॉट फोटोशूट
सामग्री
2 टेबलस्पून एवोकैडो तेल,15 औंस ब्लेक बीन्स,2 चम्मच एडोबो सॉस ,2 टेबलस्पून शहद ,2 चम्मच नींबू का रस1 कप ताजा मक्का,2 चम्मच लाल प्याज ,1 चम्मच नींबू का रस,1 चुटकी नमक और काली मिर्च,सर्विंग के लिए,अंकुरित,ग्लूटन फ्री बन्स,3 लौंग और लहसुन (पेस्ट बना हुआ),1 1/2 चम्मच नमक,1/2 चम्मच काली मिर्च,2 चम्मच जीरा,1 सफेद प्याज,1/4 कप फ्लैक्सीड + 1/4 कप पानी,1/2 कप कॉर्न,1/4 कप हरा प्याज(कटा हुआ),कॉर्न साल्सा के लिए|
जल्द लॉन्च होगी टाटा टिगॉर का ये लेटेस्ट मॉडल
विधि
1-बर्गर बनाने के लिए सबसे पहले माइक्रोवेव ओवन को 450 डिग्री पर प्री हीट कर ले अब कुकीज शीट्स पर हलका सा तेल लगाकर उसे ग्रीस कर ले|
देखिये लड़किया अकेले में करती हैं ये गन्दा काम, लड़को को तो पता भी नहीं
2-अब एक छोटे बर्तन में थोड़ी सी अलसी और पानी मिला दे,अब इसमें ब्लेक बीन्स और मिर्च मिलाकर पीस ले|
3-अब इसमें ऊपर से नींबू का रस, शहद, लहसुन, नमक, मिर्च और जीरा मिलाकर एक बार फिर से मिक्सी चला दे,अब इस पेस्ट को एक कटोरे में निकाल ले और इसमें ऊपर से कटी हुई बीन्स और प्याज मिलाएं|
श्रद्धा कपूर ने शेयर करा अपना हॉट वर्कआउट, देखें वीडियो
4-अब इस पेस्ट को भागो बराबर भागो में बाँट के और हर भाग को हाथ में लेकर गोल कर ले और हाथ से चपटा कर के टिक्की जैसा आकार दे अब इन टिक्कियों को फिर बेकिंग शीट पर रख कर माइक्रोवेव में रख दे और माइक्रोवेव को 350 डिग्री ओवन पर बेक करें बेक करने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही रखा रहने दें|
5-अब ग्लूटन फ्री बन्स में थोड़ा सा एडोबो सॉस लगाकर इनपर टिक्की को इसमें रख दे,अब इस टिक्की पर अंकुरित स्वीट कॉर्न और हरा कटा हुआ हरा प्याज रखें और फिर इसके ऊपर से दूसरा बन ऱखें|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE